तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा lyrics

pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
दोस्तों एक बहुत ही प्यारा गीत आए हो "तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा " की lyrics लेकर आया हु यह गीत चलो इश्क़ लड़ाये फ़िल्म का है जिसे अलका याग्निक और सोनू निगम ने गाया है व इस गीत को समीर ने लिखा है।


Song Title: तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा

Movie: Chalo Ishq Ladaaye (Year-2002)

Singer: Alka Yagnik, Sonu Nigam

Lyrics Writer: Sameer



तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा Song Lyrics in Hindi



मेहँदी है मेहँदी

मेहँदी है मेहँदी

मेहँदी है मेहँदी

मेहँदी है मेहँदी

शर्मा ना ऐसे बन्नो रे

अब जाना है घर तुझको साजन के

चलेंगे हम भी तेरे संग

तेरे दहेज़ में तेरे घर साजन के




तुझको ही, तुझको ही

तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा

होए तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा

वरना कंवारा मर जाऊँगा

तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा

वरना कंवारा मर जाऊँगा




जाके जोगन बन जाउंगी

संग तेरे ना में आउंगी

सब से में ये कह जाउँगी

तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी

तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी

चाहे कंवारि मर जाउंगी

तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी

चाहे कंवारि मर जाउंगी




तेरे लिए लाऊंगा बिंदिया

चाँद सितारों की

हाँ तेरे लिए लाऊंगा बिंदिया

चाँद सितारों की

पहनाउंगा चुनर मैं

तुझको नयी बहारों की




अरे जा रे कंवारे

मुझपे डॉरे तू डाल ना ऐसे

मेरे आगे पीछे फिरते हैं तेरे जैसे




नखरे ना कर दीवानी

अब मान भी जाओ रानी

ना बनेगी तेरी कहानी

चल छोड़ दे ये मनमानी




तुझको ही छल्ला पहनाऊंगा

हाँ तुझको ही छल्ला पहनाऊंगा

वरना कंवारा मर जाऊँगा




जाके जोगन बन जाउंगी

संग तेरे ना में आउंगी

सब से में ये कह जाउँगी

तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी

चाहे कंवारि मर जाउंगी




शादी वादी के चक्कर में

मुझे नहीं पड़ना

अरे शादी वादी के चक्कर में

मुझे नहीं पड़ना

चार दीवारों में घुट घुटके

मुझे नहीं मरना




खुली हवाओं की में तुझको

सैर कराऊंगा

हनीमून में लंदन पेरिस

तुझे घूमाउंगा




चिकनी चिकनी बातों में

आऊं ना तेरे हाथों में

मुझको जो ठुकराएगी

तू बाद में पछ्तायेगी

ना सेज तेरी सजाऊंगी

हाँ ना सेज तेरी सजाऊंगी

चाहे कंवारि मर जाउंगी




बिन तेरे ना जी पाऊँगा

बिन तेरे ना मर पाउँगा

सब से में ये कह जाऊंगा

तुझको ना दुलहन बनाऊँगा

वरना कंवारा मर जाऊंगा




ओ ओ ओ..

ये जिद छोड़ दे नाता जोड़ दे

रब का नाम ले दामन थाम ले

मान भी ले तू मेरा कहना

साथ तेरे नहीं मुझको रहना

कब डोली बारात में लाऊं

कैसे तुझको में समझाऊं

क्या तूने ये सोच लिया है

हाँ मैंने ये सोच लिया है

यारो ज़हर की पुड़िया लाओ

ये पागल है इसे बचाओ

तेरे बिना मुझको नहीं जीना

कर ना ऐसी खता कभी ना

मुझको अब ये ज़हर है पीना

जख्मी दिल मुझको नहीं सिना

छोड़ के दुनिया चला मै चला

छोड़ के दुनिया चला मै चला

छोड़ के दुनिया चला मै चला




लगता इसकी जान गयी रे

लगता इसकी जान गयी रे

लगता इसकी जान गयी रे

लगता इसकी जान गयी रे

इसे कहो मैं मान गयी रे

इसे कहो मैं मान गयी रे

इसे कहो मैं मान गयी रे




ओ ओ ओ..

लो मैं मान गयी रे

हाँ लो मैं मान गयी रे

तेरे प्यार को मैं पहचान गयी

तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी

हां तुझसे ही शादी रचाऊँगी

वरना कंवारी मर जाउंगी

तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी

वरना कंवारी मर जाउंगी






 

Next Post Previous Post