आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके lyrics
दोस्तों एक बहुत ही प्यारा गीत "आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके" की lyrics लेकर आया हु यह गीत राजा हिंदुस्तानी फ़िल्म का है जिसे उदित नारायण जी ने गाया है व इस गीत को समीर ने लिखा है।
Song: aaye ho meri zindgi me
Movie: Raja Hindustani
Singer: Udit Narayan
Lyricist: Sameer
आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके lyrics
हम्म हम्म.. हो..
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना
हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के
आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना
हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
घूँघट में हर कली थी
रंगों में ना ढली थी
घूँघट में हर कली थी
रंगों में ना ढली थी
ना शोख थी हवाएँ
ना खुशबू मनचली थी
आया है अब के मौसम
कैसा खुमार बन के
आया है अब के मौसम
कैसा खुमार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना
हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
मन का नगर था खाली
सूखी पड़ी थी डाली
मन का नगर था खाली
सूखी पड़ी थी डाली
होली के रंग फीके
बेनूर थी दिवाली
रिमझिम बरस पड़े हो
तुम तो फुहार बन के
रिमझिम बरस पड़े हो
तुम तो फुहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना
हाय...
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना
हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के...