हैल्लो दोस्तो आपका मेरे इस ब्लॉग पर तहे दिल से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। दोस्तों आज में आपके लिए एक ऐसे शायर की शायरी लेकर आया हु। जो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत प्रसिद् है। और लोग उनकी शायरी को बेहद पसंद भी करते है। मैं बात कर रहा हु स्वयं श्रीवास्तव जी की वो लखनऊ उत्तरप्रदेश के है। स्वयं श्रीवास्तव की शायरी में वो जादू है जो सुनने वालो के दिल पे दस्तक देता है। इनका शायरी पढ़ने का अंदाज लाजवाब है। और इनकी जो शायरी है वो बहुत सहज सरल भाषा मे होती हैं। दोस्तों आज आप अब किसी का इंतजार नही है - swayam srivastava shayari in hindi पढ़े। और आपको इनकी शायरी कैसी लगी मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
अब किसी का इंतजार नही है - swayam srivastava shayari in hindi
किस्मत की बाजियों पे इख्तियार नही है
सब कुछ है जिंदगी में मगर प्यार नही है।
कोई था जिसको याद करके गा रहे है हम
आँखों मे अब किसी का इंतजार नही है।।
★★★★★
मुश्किल थी सम्हालना ही पड़ा घर के वास्ते
फिर घर से निकालना ही पड़ा घर के वास्ते।
मजबूरीयों का नाम हमने शौक रख दिया
हर शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते।।
★★★★★
आँखों से मेरे नींद की आहट चली गयी
वो घर से गया घर की सजावट चली गयी।
इतनी हुई खता की लब को लब से छू लिया
इन शहद से होंठो की तरावट चली गयी।।
★★★★★
जब डर पता चला तभी ताकत पता चली
सीने में आग सीने की हिम्मत पता चली।
शर्तो पे तेरी बिकने से इन्कार कर दिया
जब जाके अपने आप की कीमत पता चली।।
★★★★★
काँटे बना रहे कोई गुल बना रहे
कुछ लोग कही काक को बुलबुल बना रहे।
तुम रास्तों को खाई में तब्दील कर रहे
हम लोग उन्ही खाइयों पे पूल बना रहे।।
★★★★★
डरना नही किसी की पैरों की नाप से
आखिर में पुण्य जीत ही जायेगा पाप से।
गीता में कृष्ण ने कहा अर्जुन से बस यही
पहली लड़ाई जीतनी है अपने आप से ।।
★★★★★
कल भोर की चिंता में नींद न आनी
रावण नही है मारना, रोटी है कमानी
हम राम तो नही, मगर यह बात भी सच है
हर आदमी की होती है एक राम कहानी
★★★★★
मायूस होके द्वार से लाचार जाएगा
इस झूठ का हर वार ही बेकार जाएगा
ये ठीक है कि थोड़ी देर लग रही है पर
कैसे लगा ये तुमको की सच हार जाएगा
★★★★★
हालात बदलने से यह दस्तूर हो गए
साया थे जितने ख्वाब चकनाचूर हो गए
तेरा की किसी बाँह के घेरे में घर हुआ
हम भी किसी की माँग का सिंदूर हो गए
★★★★★
यह भी पढ़े :- स्वयं श्रीवास्तव शायरी
★★★★★
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको अब किसी का इंतजार नही है - swayam srivastava shayari in hindi बहुत पसंद आई होगी। मुझे भी स्वयं श्रीवास्तव जी शायरी बहुत पसंद है । अक्सर में इनकी शायरियां पढ़ता रहता हूं। और अपने पोस्ट में डालता रहता हूं। आपको इनकी शायरी अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और अपने कोई सुझाव या राय हो तो कॉमेंट बॉक्स में भेजे। धन्यवाद