Swayam Srivastava Shayari In Hindi

हैल्लो दोस्तो आपका मेरे इस ब्लॉग पर तहे दिल से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। दोस्तों आज में आपके लिए एक ऐसे शायर की शायरी लेकर आया हु। जो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत प्रसिद् है। और लोग उनकी शायरी को बेहद पसंद भी करते है। मैं बात कर रहा हु स्वयं श्रीवास्तव जी की वो लखनऊ उत्तरप्रदेश के है। स्वयं श्रीवास्तव की शायरी में वो जादू है जो सुनने वालो के दिल पे दस्तक देता है। इनका शायरी पढ़ने का अंदाज लाजवाब है। और इनकी जो शायरी है वो बहुत सहज सरल भाषा मे होती हैं। दोस्तों आज आप अब किसी का इंतजार नही है - swayam srivastava shayari in hindi पढ़े। और आपको इनकी शायरी कैसी लगी मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।


अब किसी का इंतजार नही है - swayam srivastava shayari in hindi


swayam srivastava shayari in hindi


किस्मत की बाजियों पे इख्तियार नही है

सब कुछ है जिंदगी में मगर प्यार नही है।

कोई था जिसको याद करके गा रहे है हम

आँखों मे अब किसी का इंतजार नही है।।

★★★★★

swayam srivastava shayari in hindi


मुश्किल थी सम्हालना ही पड़ा घर के वास्ते

फिर घर से निकालना ही पड़ा घर के वास्ते।

मजबूरीयों का नाम हमने शौक रख दिया

हर शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते।।

★★★★★

swayam srivastava shayari in hindi


आँखों से मेरे नींद की आहट चली गयी

वो घर से गया घर की सजावट चली गयी।

इतनी हुई खता की लब को लब से छू लिया

इन शहद से होंठो की तरावट चली गयी।।

★★★★★

swayam srivastava shayari in hindi


जब डर पता चला तभी ताकत पता चली

सीने में आग सीने की हिम्मत पता चली।

शर्तो पे तेरी बिकने से इन्कार कर दिया

जब जाके अपने आप की कीमत पता चली।।

★★★★★

swayam srivastava shayari in hindi


काँटे बना रहे कोई गुल बना रहे

कुछ लोग कही काक को बुलबुल बना रहे।

तुम रास्तों को खाई में तब्दील कर रहे

हम लोग उन्ही खाइयों पे पूल बना रहे।।

★★★★★

swayam srivastava shayari in hindi


डरना नही किसी की पैरों की नाप से

आखिर में पुण्य जीत ही जायेगा पाप से।

गीता में कृष्ण ने कहा अर्जुन से बस यही

पहली लड़ाई जीतनी है अपने आप से ।।

★★★★★

swayam srivastava shayari in hindi


कल भोर की चिंता में नींद न आनी

रावण नही है मारना, रोटी है कमानी

हम राम तो नही, मगर यह बात भी सच है

हर आदमी की होती है एक राम कहानी

★★★★★

swayam srivastava shayari in hindi


मायूस होके द्वार से लाचार जाएगा

इस झूठ का हर वार ही बेकार जाएगा

ये ठीक है कि थोड़ी देर लग रही है पर

कैसे लगा ये तुमको की सच हार जाएगा

★★★★★

swayam srivastava shayari in hindi


हालात बदलने से यह दस्तूर हो गए

साया थे जितने ख्वाब चकनाचूर हो गए

तेरा की किसी बाँह के घेरे में घर हुआ

हम भी किसी की माँग का सिंदूर हो गए

★★★★★


यह भी पढ़े :- स्वयं श्रीवास्तव शायरी

★★★★★


निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको अब किसी का इंतजार नही है - swayam srivastava shayari in hindi बहुत पसंद आई होगी। मुझे भी स्वयं श्रीवास्तव जी शायरी बहुत पसंद है । अक्सर में इनकी शायरियां पढ़ता रहता हूं। और अपने पोस्ट में डालता रहता हूं। आपको इनकी शायरी अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और अपने कोई सुझाव या राय हो तो कॉमेंट बॉक्स में भेजे। धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.