चाहा है तुझको चाहूँगा हरदम Song lyrics

pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
दोस्तों एक बहुत ही प्यारे गीत "चाहा है तुझको चाहूँगा हरदम" की lyrics लेकर आया हु यह गीत मन फ़िल्म का है जिसे उदित नारायण जी और अनुराधा पौडवाल ने गाया है व इस गीत को समीर ने लिखा है।

Song: chaha hai tujhko chahunga hardam
Music: Sanjeev Darshan
Lyrics: Sameer
Singers: Udit Narayan, Anuradha Paudwal


चाहा है तुझको चाहूँगा हरदम Song lyrics



चाहा है तुझको चाहूँगा हरदम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

तेरी याद जो आती है मेरे आँसू बेहेते हैं

अपना तो मिलन होगा पल पल ये कहते हैं

क्या यह ज़िंदगानी है, बस तेरी कहानी है

बस तेरी कहानी है, ये जो ज़िंदगानी है

चाहा है तुझको चाहूँगा हरदम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम


तेरी वो बातें वो चाहत की रस्में

झूठे थे वादे क्या झूठी थी

कसमें जान-ए-तमन्ना क्या ये सच है

बस इतना कह दे टूट

जाये ना लम्हा ऐतबार का

दे कोई सिला मेरे इंतज़ार का

चाहा है तुझको चाहूँगी हरदम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम


तेरी हूँ तेरी जो चाहे कसम ले ले

मुझको हमराही तू अपने ग़म दे दे

सारी उमर है मुझको दर्द जुदाई का सहना

रास्ते में खोयी है मंज़िलें मेरी

मेरे साथ जाएँगी मुश्किलें मेरी

चाहा है तुझको चाहूँगा हरदम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम


तू सामने है मेरे फिर क्यूं ये दूरी है

तुझे कैसे बताऊँ मैं हाय क्या मजबूरी है

ये भी कोई जीना है,

सिर्फ आंसू पीना है सिर्फ आंसू पीना है,

ये भी कोई जीना है
Copied!



Next Post Previous Post