तुम अगर साथ देने का वादा करो Song Lyrics

pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now
दोस्तों एक बहुत ही प्यारे गीत "तुम अगर साथ देने का वादा करो" की lyrics लेकर आया हु यह गीत हमराज फ़िल्म का है जिसे महेंद्र कपूर ने गाया है व इस गीत को साहिर लुधियानवी ने लिखा है।

Song: Tum Agar Saath Dene Ka Vada Karo
Film: Hamraaz
Artist: Mahendra Kapoor
Lyricist: Sahir Ludhianvi

तुम अगर साथ देने का वादा करो Song Lyrics


तुम अगर साथ देने का वादा करो

मैं यूँही मस्त नग़मे लुटाता रहूं

तुम मुझे देखकर मुस्कुराती रहो

मै तुम्हें देखकर गीत गाता रहूँ, तुम अगर.....


कितने जलवे फ़िज़ाओं में बिखरे मगर

मैने अब तक किसी को पुकारा नहीं

तुमको देखा तो नज़रें ये कहने लगीं

हमको चेहरे से हटना गवारा नहीं

तुम अगर मेरी नज़रों के आगे रहो

मै हर एक शह से नज़रें चुराता रहूँ, तुम अगर.....


मैने ख़्वाबों में बरसों तराशा जिसे

तुम वही संग-ए-मरमर की तस्वीर हो

तुम न समझो तुम्हारा मुक़द्दर हूँ मैं

मैं समझता हूं तुम मेरी तक़दीर हो

तुम अगर मुझको अपना समझने लगो

मैं बहारों की महफ़िल सजाता रहूं, तुम अगर.....


मैं अकेला बहुत देर चलता रहा

अब सफ़र ज़िन्दगानी का कटता नहीं

जब तलक कोई रंगीं सहारा ना हो

वक़्त क़ाफ़िर जवानी का कटता नहीं

तुम अगर हमक़दम बनके चलती रहो

मैं ज़मीं पर सितारे बिछाता रहूं


तुम अगर साथ देने का वादा करो ......
Copied!




Next Post Previous Post