हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है Bhajan Lyrics
pinterest Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Channel
Join Now
हेल्लो दोस्तों जय श्री श्याम जानता हूं आप श्याम प्रेमी हो में आपके लिए लेकर आया हु बाबा खाटू श्याम के बहुत ही प्यारे भजन "हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है" के lyrics इस भजन को कन्हैया मित्तल ने गाया और लिखा है। यह भजन हिंदी के प्रसिद्ध गाने चाहा है तुझको की तर्ज पर गाया है।
Singer - KANHAIYA MITTAL
LYRICS - KANHAIYA MITTAL
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है भजन लिरिक्स
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैजीतूंगा एक दिनमेरा दिल ये कहता हैमेरे मांझी बन जाओमेरी नाव चला जाओबेटे को बाबा श्यामतुम गले लगा जाओहारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैंजीतूंगा एक दिनमेरा दिल ये कहता हैमैंने सुना है तू दुखड़े मिटाताबिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाताबिन बोले भगतों की बिगड़ी बनातामिलता ना किनारा हैना कोई और सहारा हैंहारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैंजीतूंगा एक दिनमेरा दिल ये कहता हैतुमसे ही जीवन मेराओ मेरे बाबाकैसे चलेगा समझ ना आताकैसे चलेगा समझ ना आतातुम धीर बंधाते होतो साँसे चलती हैमुझे समझ ना आता हैमेरी क्या ग़लती हैहारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैजीतूंगा एक दिनमेरा दिल ये कहता हैपरिवार मेरा तेरे गुण है गातादोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सतातादोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताताउन्हें तुझपे भरोसा हैतूने पला पोसा हैंहारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैंजीतूंगा एक दिनमेरा दिल ये कहता हैहारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैजीतूंगा एक दिनमेरा दिल ये कहता हैमेरे मांझी बन जाओमेरी नाव चला जाओबेटे को बाबा श्यामतुम गले लगा जाओहारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैंजीतूंगा एक दिनमेरा दिल ये कहता है