वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है Bhajan Lyrics
Singer - KANHAIYA MITTAL
MUSIC - SHAWN
LYRICS - KANHAIYA MITTAL
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
कोई हमसे पूछ के देखो, कैसे ये नाम है करता
भगतो से पूछ कर देखो, कैसे ये काम है करता
इनके भगतो के आगे, सब लाचार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
जीते की दुनिया सारी
हारे के ये है सहारे
गिरते को आप उठाते
ऐसे है श्याम हमारे
जो कहलाते दुनिया में, लखदातार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
दुनिया में देव हज़ारो
पर ये है मेरे अपने
खाटू जाके ही सबके
सच्चे होते सारे सपने
बस इनके भरोसे, 'मित्तल' का परिवार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है
वो खाटू वाला श्याम धणी मेरा यार है
वीडियो देखें :- जिसकी उंगली पे चलता यह संसार है