अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी लिरिक्स

pinterest Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Channel Join Now

दोस्तों एक बहुत ही प्यारा गीत आए हो "अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी " की lyrics लेकर आया हु यह गीत पुष्पा2 फ़िल्म का है जिसे श्रेया घोषाल ने गाया है व इस गीत को रक़ीब आलम ने लिखा है।


Song Title:- Angaro ka ambar sa lagta hai mera sami

Film:-  Pushpa 2 (2024) 

Singers:- Shreya Ghoshal 

Lyrics:- Raqueeb Alam 



अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी लिरिक्स



पत्थर है वो मुझे रोक टोक कहते हैं लोग 

पर मोम सा है मेरा जानू 

नश्तर है वो यही दूर दूर गूंजे फितूर 

पर बादशाह है मेरा जानू 


हो कड़वी है बोली दिल है रंगोली 

इसमें पत्थर क्यों लोग देखते हैं 

मुझको तो दिखता है इसने कोई सनम 


अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी 

मेरी राहों में फूलों का रास्ता है मेरा सामी 


आग देखी ताब देखी इसकी आंखों में सबने 

आब देखा ख्वाब देखा इसकी आंखों में हमने 

इसके मूछों में बला के देखी है शान सबने 

पर इन्हीं मूछों के पीछे देखी मुस्कान हमने 


शेरों की अगर रफ़्तार हो उसकी 

रहती है उस पे सबकी नजर 

सो जाए जब सर गोद में रखकर 

इसकी थकन तो श्री बल्ली को हो खबर 


अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी 

मेरी राहों में फूलों का रास्ता है मेरा सामी 


हो महंगे महंगे बांटे तौफे 

ये है इसके नवाबी 

मुझसे डर डर के ये मांगे एक झप्पी गुलाबी 


मसला कितना भी हो मुश्किल चुटकियों 

में कर ले हल 

कुर्ता इसका ना मिले तो मांगे मुझसे ये पागल 


घर से अलग बाहर की दुनिया 

झुकते रहे इसके आगे 

पर जब जब घर से निकले 

माथे पे तिलक मुझसे आके मांगे 


अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी 

ऐसा घरवाला मिल जाए तो घर वाले महारानी

Copied!




Next Post Previous Post